पर बंद थी बैक की शाखा, शार्ट सर्किट से लगी आग से लाखों के उपकरण जले

प्रयागराज। प्रयागराज में यूनियन बैंक की शाखा में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई। जार्जटाउन थाना क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक की शाखा में लगी आग से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। वहां रखे इलेक्ट्रानिक उपकरण, फर्नीचर समेत अन्य सामान जलकर खाक हो गए। शार्ट सर्किट से आग लगने की बात अग्निशमन कमियों ने कही है।जार्जटाउन थाना क्षेत्र में कंपनी बाग के पीछे वाली रोड पर यूनियन बैंक की शाखा है। जुलाई माह का द्वितीय शनिवार होने के कारण बैंक शाखा बंद थी। बताया जाता है कि सुबह बैंक की शाखा से अचानक धुआं निकलने लगा। यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही आग बुझाने का प्रयास भी शुरू किया।कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की टीम जब तक पहुंची तो आग ने विकराल रूप ले लिया था। अग्निशमन कमियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। उधर जानकारी होने पर बैंक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे। अग्निशमन कमियों ने बैंक अधिकारियों की मदद से बैंक शाखा के भीतरी हिस्से में पहुंचे और वहां लगी आग को बुझाया। हालांकि तब तक एसी, कंप्यूटर, फर्नीचर समय दूसरे उपकरण जल चुके थे।यूनियन बैंक के अधिकारी आग से हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं। वहीं मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडे कहना है कि बैंक में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसे बुझाया जा चुका है।