सिद्धार्थनगर। जनपद में लगभग 16 वर्ष पहले दैनिक अखबार सत्य क्रांति से पत्रकारिता का सफर तय करते हुए एबीवीपी, एएनआई के निर्भीक, बेबाक युवा सीनियर पत्रकार सिंहेश ठाकुर की शनिवार रात एक बजे असामयिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनकर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। शहर के जमुवार घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार में शामिल हुए सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि सिंहेश ठाकुर के निधन से युवा पत्रकारिता के क्षेत्र में अपूर्णीय क्षति हुई है। उनकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती है। नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के अध्यक्ष गोविंद माधव ने कहा कि वह एक निर्भीक एवं निडर पत्रकार थे। जिला प्रशासन की तरफ से उपजिलाधिकारी सदर डाक्टर ललित कुमार मिश्र, अपर जिला सूचना अधिकारी विमलेश कुमार, सदर कोतवाल सतीश सिंह भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इस मौके पर पूर्व विधायक लालजी यादव, मुमताज अहमद, मुरलीधर मिश्रा, पीआर आजाद, वरिष्ठ पत्रकार सत्य प्रकाश गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, विक्रांत श्रीवास्तव, राम सेवक चौरसिया, तेज प्रकाश त्रिपाठी, प्रशांत सिंह, सद्दाम खां, फिरोज खान आदि उपस्थित थे। बाद में मुख्यालय पर एक शोक सभा हुई। इस मौके पर दो मिनट मौन रहकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पीड़ित परिवार के साथ सुख-दुख में सदैव साथ रहने का संकल्प लिया गया। वरिष्ठ पत्रकार नजीर मलिक, रवींद्र नाथ त्रिपाठी, इंद्रमणि पांडेय, आसिफ इकबाल, अभिमन्यु चौधरी, जितेंद्र पांडेय, सलमान आमिर, अरविंद झा, अधिवक्ता अखंड प्रताप सिंह, कोतवाल सतीश सिंह, नजमुल हुदा आदि ने भी संबोधित किया। संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर परमात्मा शुक्ला, सुधीर श्रीवास्तव, राहुल त्रिपाठी, कैलाश नाथ दिवेदी, प्रदीप वर्मा, अजय पाठक, शरद त्रिपाठी, कृपाशंकर भट्ट, श्याम सुंदर त्रिपाठी, अमित सिंह, विजय श्रीवास्तव, विपिन श्रीवास्तव, राकेश यादव, अजीत सिंह, अमित श्रीवास्तव, विकास कुमार, सोनू वरूण, नीरज कन्नौजिया, अभय कुमार, विजयलक्ष्मी, रेखा कन्नौजिया के अलावा दिलीप द्विवेदी, राणा प्रताप सिंह, श्रीधर पांडेय, सिद्धार्थ गौतम आदि उपस्थित थे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post