चांदपुर क्षेत्र की फाल्ट दुरुस्त, विद्युत आपूर्ति सामान्य

वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड नगरीय विद्युत वितरण मण्डल, प्रथम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा 33 के०वी० पोषक राजातालाब ब्रेकडाउन होने के कारण मडौली एवं चांदपुर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति गत दिवस बाधित रही। दोपहर 4 बजे से 5 बजे तक वर्षा के कारण 33 के०वी० की फाल्ट को खोज पाने में अत्यधिक कठिनाई का सामना करना पड़ा।उन्होंने बताया कि वर्षा बंद होने के उपरान्त तत्काल तीव्र कार्यवाही करते हुए 33 के०वी० की लाईन की फाल्ट को प्राप्त कर उसे सही किया गया। विद्युत आपूर्ति से बाधित क्षेत्र मड़ौली व कैण्ट की आबादी को द्वितीय सोर्स कैण्ट से 02 घंटे तक विद्युत आपूर्ति प्रदान की गयी थी। सायंकाल 07 बजे तक सारे फाल्ट को दूर कर मुख्य स्त्रोत द्वारा सभी फीडरों को चालू कर दिया गया। मड़ौली क्षेत्र में टाउन- 4 फीडर के विद्युत तंत्र को सुदृढ करने हेतु आरडीएफएस में कार्यदायी संस्था माण्टी कार्लो को कार्य करने हेतु 11के0वी0 फीडर शट डाउन प्रदान किये जाने के कारण भी विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी। वर्तमान में विद्युत आपूर्ति सामान्य है।