प्रयागराज।शनिवार को प्रयागराज मण्डल द्वारा आयोजिय वर्चुअल प्रेस वार्ता को मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज मण्डल मोहित चंद्रा द्वारा सम्बोधित किया गया। यह प्रेस वार्ता मण्दल की पहली तिमाही के दौरान अर्जित की गई उपलब्धियों एवं भविष्य कि कार्य योजनाओ के संदर्भ में आयोजित की गई थी। इस अवसर पर प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुये मण्डल रेल प्रबंधक ने बताया कि नई दिल्ली – हावड़ा मुख्य मार्ग के ७५० किमी के गाजियाबाद – प. दीनदयाल उपाध्याय खण्ड को सेवित करने वाला प्रयागराज मण्डल भारतीय रेल के सबसे महत्वपूर्ण मण्डलों में से एक है। वर्तमान में प्रयागराज मण्डल में १३० किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति पर लगभग १०० जोड़ी से अधिक ट्रेनें चल रही हैं, यह भारतीय रेल के किसी भी अन्य मण्डल की तुलना में बहुत अधिक संख्या है।इसी क्रम में उन्होने आगे कहा कि पिछला कुछ समय हम सभी के लिए बहुत कठिन रहा हैं। हम में से कई लोगों ने उस कठिन समय का सामना भी किया है और हमारे कई अपने या निकट सम्बंधी इस वायरस से प्रभावित हुये।इसी क्रम में अपने सम्बोधन के दौरान उन्होने कहा कि इन विषम परिस्थितियों के बावजूद, हमारे रेलकर्मी आगे आये और मुझे आपको यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने ण्ध्न्न्घ् प्रोटोकॉल का पालन करते हुये कोचिंग ट्रेनों और मालगाडयों का संचालन अपनी सर्वोत्तम क्षमता तक किया।वर्तमान वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के दौरान हमने मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का समयपालनता लगभग ९२ज्ञ् हासिल की,यह किसी भी वर्ष में इस अवधि के दौरान अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन रहा है।मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने बताया कि राजस्व अर्जन में भी पहली तिमाही का हमारा प्रदर्शन काफी उत्साहजनक रहा है और हमने कोचिंग से लगभग १४८ करोड़ रुपये और १३७ करोड़ रुपये माल भाड़ा से अर्जित कर कुल २८५ करोड़ रुपये अर्जित किये यह पिछले वित्तीय वर्ष २०२०-२०२१ की समान अवधि में अर्जित ६९ करोड़ रुपये की तुलना में ३१२ज्ञ् अधिक है। पिछले नौ महीनों से अधिक की समयावधि के दौरान , हमारी माल भाड़ा आय पिछले वर्ष की समान अवधि से बेहतर रही है।माल ढुलाई के क्षेत्र में भी हमने अधिक संख्या में ट्रेनों का संचालन उच्च औसत गति पर किया है। यह पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून २०२१ में प्रयागराज मण्डल ने १.३६ एमटी की लोडिंग दर्ज की है, यह पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान हुई ०.८३ एमटी की लोडिंग से ६७.९ज्ञ् अधिक है। पहली तिमाही के दौरान दर्ज अब तक का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।कोविड आपदा जैसी विषम परिस्थितियों और भारतीय रेल के सबसे व्यस्ततम रेल मार्गों में से एक होने के बावजूद भी प्रयागराज मण्डल ने अपनी रखरखाव सम्बंधी गतिविधियों को पूरी क्षमता से जारी रखते हुये संरक्षा के प्रदर्शन को और बेहतर किया है। इसके फलस्वरूप इस तिमाही में शून्य दुर्घटना दर्ज की है।प्रयागराज मंडल का कुल क्षेत्रफल ३१७४ ट्रैक किमी है, जिसमें से २८१६ ट्रैक किमी विद्युतीकृत है अर्थात लगभग ८९ज्ञ्। शेष खण्डों पर, रेल विद्युतीकरण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे की निर्माण इकाई और घ्ऊए के सहयोग से यह कार्य किया जा रहा है और इस वित्तीय वर्ष के अंत तक लगभग ३०० ट्रैक किलोमीटर के विद्युतीकरण का कार्य पूरा किये जाने की उम्मीद है।इसके फलस्वरूप इस वित्तीय वर्ष के अंत तक हमारे कुल क्षेत्रफल का ९८ज्ञ् ट्रैक किलोमीटर विद्युतीकृत हो जायेगा। इससे हमें कीमती डीजल के आयात को कम करेने में मदद मिलेगी।उन्होने बताया कि महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रयागराज मंडल में मेरी सहेली प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल-८ महिला टीमों (प्रयागराज (तीन टीमें),कानपुर सेंट्रल (तीन टीमें) एवं अलीगढ़( दो टीमें)) का गठन किया गया है। दिनांक २५.१०.२०२० से दिनांक ३०.०६.२०२१ तक मेरी सहेली अभियान के दौरान रेल सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज द्वारा ४९९५ महिला यात्रियों, कानपुर सेंट्रल द्वारा ५०८३ महिला यात्रियों एवं अलीगढ़ द्वारा १८८९ महिला यात्रियों सहित कुल ११९६७ महिला यात्रियों को अटेण्ड किया गया।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post