प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता

मऊ।खेल निदेशालय उ0प्र0 एवं उ0प्र0 कुश्ती संघ के समन्वय से डा0 भीम राव अम्बेडकर स्पेार्टस स्टेडियम, मऊ में चल रही प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन मुख्य अतिथि तेज बहादुर सिंह नाहर पूर्व उत्तर प्रदेश केशरी द्वारा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर आनन्द सिंह सचिव जिला ओलम्पिक संघ मऊ, जे0पी0 यादव उप क्रीड़ा अधिकारी मेरठ, धर्मवीर सिंह उप क्रीड़ा अधिकारी गोरखपुर, प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में गोरख यादव, पंकज यादव, रामानन्द यादव, गोविन्द यादव, राजीव यादव, यशवंत सिंह, अरविन्द यादव, संदीप गुप्ता, विक्रान्त उपाध्याय, संजय सिंह सचिव जिला हॉकी मऊ, राजीव कुमार जायसवाल, अखिलेश कुमार खरवार, जैनुल आबदीन, रीमा यादव, संगीता सिंह, मनोज यादव, मोईन अली, सहित काफी संख्या में खिलाड़ी एवं दर्शक उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के समस्त मण्डलों/ छात्रावासों एवं कालेज की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।आज हुए मैचो के परिणाम निम्नवत रहे- फ्री स्टाईल में 55 किग्रा भार वर्ग में फरहान सहारनपुर फाइनल में प्रवेश किया। 65 किग्रा में कार्तिक यादव मेरठ एवं सत्यपाल, आजमगढ़ सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 71 किग्रा में प्रशान्त मिर्जापुर एवं शिवचन्द, अयोध्या सेमीफाइनल में प्रवेश किये। 80 किग्रा भारवर्ग में सत्यम, गोरखपुर एवं राहुल, अयोध्या सेमीफाइनल में पहुॅंचे। 92 किग्रा भारवर्ग में चन्द्रकेश, आजमगढ एवं अभिशेक, वाराणसी सेमीफाइनल में पहुॅंचें।ग्रीको रोमन में – 45 किग्रा0 सत्यम, गोरखपुर एवं यशपाल, अलीगढ़ सेमीफाइनल में पहुॅचे।  55 किग्रा भारवर्ग में नीतेश, वाराणसी एवं आशीष यादव, गोरखपुर सेमीफाइनल में पहुचे। 92 किग्रा भारवर्ग में रजत, वाराणसी एवं शिवम आजमगढ़ सेमीफाइनल में पहुचे।अन्त में मुकेश कुमार सब्बरवाल, उप क्रीड़ा अधिकारी मऊ द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथि गणमान्य नागरिकों, खिलाडियों का हार्दिक स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन  ओमेन्द्र सिंह सयुक्त सचिव उ0प्र0 हॉंकी, द्वारा किया गया।