शहीन ने पीसीबी के केन्द्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर से इंकार किया

कराची।केन्द्रीय अनुबंध को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट में गतिरोध बना हुआ है। ये गतिरोध क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के बीच नए अनुबंध की शर्तों को लेकर है। इसम मामले में खिलाड़े अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। एशिया कप के ठीक पहले उठे इस विवाद से पीसीबी की परेशानी बढ़ गयी है। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि कई मामलों को अभी सुलझाया शेष है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अमरीत टी20 लीग में खेलने की अनुमति नहीं दिये जाने के विरोध में इस नए केन्द्रीय अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से मना कर दिया है। शाहीन इससे इतने नाराज हैं कि वह अनुबंध करने से बेहतर एक स्वतंत्र खिलाड़ी के तौर पर खेलने के पक्ष में हैं। अनुबंध को लेकर अन्य खिलाड़ी भी कुछ न कुछ कारणों से परेशान हैं।