रोहित, विराट ने एशिया कप से पहले किया जमकर अभ्यास

बेंगलुरु। भारतीय टीम आजकल एशिया कप की तैयारियों में लगी है। इसके लिए क्रिकेटर कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के थ्री ओवल्स कैंपस में बने एक शिविर में अभ्सास कर रहे हैं। इसी दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जहां तेज गेंदबाजों, वहीं अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास किया। रोहित को गेंदबाजी बांए हाथ के तेज गेंदबाज अनिकेत चौधरी ने गेंदबाजी की। एकदिवसीय क्रिकेट में देखा गया है कि रोहित बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने कहा कि रोहित को बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ खेलना चाहिये।बांगर ने कहा कि ज्यादातर टीमों के पास दाएं हाथ के गेंदबाजों की जोड़ी होती है। साथ ही कहा कि एक बाएं हाथ का गेंदबाज स्टंप के करीब से गेंदबाजी करता है और गेंद दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की ओर आती है। इसलिए गेंदबाज के आक्रामक होने पर शांत रहते हुए मिड-ऑफ और मिड-ऑन क्षेत्रों में रन बनाने के बारे में सोचना चाहिए।इससे बल्लेबाज को उस कोण से होने वाली गेंदबाजी के खिलाफ बेहतर स्थिति में आने का अवसर भी मिलता है। इसलिए बल्लेबाज को सीखने की जरूरत है कि बाएं हाथ की गेंदबाजी के खिलाफ कहां रन बनाए जा सकते हैं और बल्लेबाज को किन बातों पर अधिक ध्यान देना चाहिये। इसी को देखते हुए अभ्यास के दौरान रोहित ने इन क्षेत्रों पर अधिक ध्यान दिया। वहीं विराट कोहली ने नेट्स में स्पिनरों के खिलाफ तेजी से बल्लेबाजी की। इससे साफ है कि विराट अभी लय में हैं। इसका लाभ भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी मिल सकता है।