ओएमजी-2 150 करोड़ के आंकड़े को छूने को बेताब

बालीवुड के खतरों के खिलाडी यानि एक्टर अक्षय कुमार की विवादों में रही फिल्म ओएमजी-2 150 करोड़ के आंकड़े को छूने के लिए प्रयासरत है। उम्मीद है अपने तीसरे सप्ताहांत में वह यह आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 से टकराव के बावजूद अच्छी कमाई की है। इस फिल्म में मेकर्स ने एडल्ट एजुकेशन देने की कोशिश की है, जिसे देखते हुए सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ए सर्टिफिकेट दिया। इसका मतलब है कि सिनेमाघरों में इस फिल्म को केवल एडल्ट यानी 18 साल से अधिक आयु के दर्शक ही देख सकते हैं। विवादों के बावजूद 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म अब तक 150 करोड़ रुपए की कमाई के करीब पहुंच चुकी है। अब डायरेक्टर अनिल राय ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है। अनिल ने कहा कि हम फिल्म के अनकट वर्जन को ओटीटी पर रिलीज करेंगे ताकि जिस वर्ग के लिए इस फिल्म को बनाया गया है, वो देख सकें।