प्रयागराज।जनपद प्रयागराज के भगवतपुर विकास खण्ड के ग्राम सभा गांजा में उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा प्रस्तावित ऊनी धागा उत्पादन केन्द्र का शिलान्यास सिद्धार्थ नाथ सिंह मंत्री,सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश व निर्यात, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम, हथकरघा, वस्त्रोद्योग एवं एन०आर०आई० विभाग उ०प्र० द्वारा भूमि पूजन व मंत्रोचार के साथ विशिष्ठ अतिथि केशरी देवी पटेल माया सांसद-फूलपुर तथा चैधरी उदयभान सिंह, राज्य मंत्री, खादी ग्रामोद्योग उ०प्र० सरकार के साथ किया गया।मंत्री महोदय द्वारा ऊनी धागा उत्पादन केन्द्र के शिलान्यास कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में केन्द्र की उपयोगिता और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इस केन्द्र के बनने से प्रयागराज के स्थानीय तथा आसपास के २००० भेंड पालकों से कच्ची ऊन क्रय कर प्रशोधन करते हुये धागा बनाकर विभाग के कम्बल कारखानों में प्रयोग किया जायेगा। ऊन से धागा बनाने में भी स्थानीय स्तर पर महिला/पुरूषों को रोजगार मिलेगा। केन्द्र की स्थापना हेतु जिला प्रशासन द्वारा १.२९ एकड़ रकबा भूमि ग्राम गांजा-तहसील सदर विधान सभा पश्चिमी क्षेत्र जनपद प्रयागराज में पूर्व ही विभाग को उपलब्ध करा दी गई है केन्द्र के निर्माण में धनराशि ४१४.६३ लाख लागत प्रस्तावित है।इसमें विभिन्न प्रकार की मशीनरी पर ९१.१५ लाख का व्यय का प्रस्ताव है । केन्द्र का निर्माण उ०प्र० लघु उद्योग निगम लि० कानपुर द्वारा किया जायेगा।कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में राज्य मंत्री खादी एवं ग्रामोद्योग उ०प्र० सरकार चैधरी उदयभान सिंह जी द्वारा केन्द्र का सीधा लाभ स्थानीय भेंड़ पालकों को मिलने पर प्रकाश डालते हुये कहा कि इससे इनके जीवन स्तर को ऊॅचा उठाने में मदद होगी।सांसद केशरी देवी पटेल जी के द्वारा केन्द्र के निर्माण से क्षेत्र के विकास होने पर सभी स्थानीय लोगों को बधाई देते हुये सरकार के विकास कार्यों के प्रयास पर हर्ष व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य विकास अधिकारी शिपू गिरि, जिला विकास अधिकारी अशोक कुमार मौर्या,सुधांशु तिवारी संयुक्त आयुक्त उद्योग,आर०पी० गुप्ता मुख्य अभियंता खादी ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ, डा० भारत भूषण मुख्य तकनीकी अधिकारी भेंड़ एवं ऊन परियोजना प्रयागराज, डा० संजय शर्मा प्रयोजना अधिकारी सघन भेड़ एवं ऊन प्रयोजना मिर्जापुर,संजय सिंह उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी (कम्बल) लखनऊ,प्रभात कुमार बाजपेयी अधिशाषी अभियंता लघु उद्योग निर्माण निगम लि० कानपुर, राम औतार यादव जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी प्रयागराज, राम लोचन साहू प्रतिनिधि मा० मंत्री खादी ग्रामोद्योग , ज्ञान बाबू केसरवानी मण्डल अध्यक्ष व सुरेश पासी जिला पंचायत अध्यक्ष् दिनेश तिवारी मीडिया प्रभारी मंत्री खादी ग्रामोद्योग तथा नगर निगम पार्षद, व पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा आस पास के ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अन्त में आर०पी० गुप्ता मुख्य अभियंता खादी बोर्ड लखनऊ द्वारा धन्यवाद ज्ञापन
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post