दवा विक्रेताओं को एकत्रित कर संगठन को किया जायेगा मजबूत

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज दवा विक्रेता समिति द्वारा शुक्रवार देर शाम एक होटल परिसर में प्रथम आम समा एवं शैक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विंध्याचल मंडल के डीएल संदीप गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि चंद्रशेखर द्विवेदी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी शरद पाल सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया की दवा विक्रेता समिति के विंध्याचल मंडल अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी कार्यक्रम के अध्यक्षता कर दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष बृजनंदन एन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अन्य दवा विक्रेता समिति के पदाधिकारी व संगठन प्रभारी सहित सभी पदाधिकारी को अभिवादन करते हुए संगठन को मजबूत करने संबंधित समस्याओं से डटकर मुकाबला करने की बात कही। मुख्य अतिथि ने बताया की दवा विक्रेताओं की समस्याओं के बारे में बात किया तथा दावों के रखरखाव तथा डिस्टेंस के बारे में अवगत कराया और सभी व्यापारियों को निडर होकर सही तरीके से कम करने की शपथ दिए। विशिष्ट अतिथि ने सभी व्यापारियों का मनोबल बढ़ाते हुए व्यापार बढ़ाने व व्यापार बढ़ाने में आ रही रूकावटों से निजात दिलाने के लिए संबंधित जिला अध्यक्ष बृज आनंद से अवगत कराते हुए हम तक पहुंचाया जाए जिससे कि संगठन मजबूती के साथ उसके साथ खड़ा रहे और हर एक लड़ाई लड़ने के लिए तैयार रहे जिससे हमारे दवा विक्रेताओं को किसी प्रकार से किसी का दबाव या नुकसान न झेलना पड़े। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार सत्यजीत ने किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारी महामंत्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित केशरी , उपाध्यक्ष अंकित पटेल चंद्रशेखर पांडे मनोज कुशवाहा कार्यक्रम के संयोजक लोकपति सिंह ने सभी के सम्मान में संगठित होकर सामाजिक कार्यक्रम को करने एवं पर चढ़कर लोगों की सेवा भी करने को प्रेरित किया सभी का आभार व्यक्त किया।