अभाविप के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी आठ सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

सोनभद्र। जिले में चल रहे अवैध विद्यालयों व प्राइवेट विद्यालयों द्वारा हो रही अवैध धन वसूली और कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों के अनियमितता के संबंध में, जिले में संचालित 6-12 तक चल रहे अवैध विद्यालयों व प्राइवेट विद्यालयों द्वारा हो रही अवैध फीस वसूली अवैध कोचिंग संस्थाओं को बंद करने अधिकांश विद्यालयों में जिले में क्रीड़ा शुल्क लेने का कार्य एवं खेल मैदान की उचित व्यवस्था न होना जर्जर शासकीय स्कूलों का निर्माण करना विद्यालयों में भोजन की व्यवस्था खेल के मैदान पेयजल की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था एवं स्वच्छता की व्यवस्था सहित आठ सूत्रीय मांग पत्र को जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा। जिसमें मांग किया गया है कि ऐसे विद्यालयों पर नियमानुसार तत्काल कठोर कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में अभाविप चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर विद्यार्थियों को न्याय दिलायेगा। इस अनमोल सोनी, अनिल त्रिपाठी, मृगांक दुबे, अमन जायसवाल, मनमोहन निषाद, नीरज गुप्ता, राहुल जालान, चंदन वर्मा, ललितेश मिश्रा, जितेंद्र वर्मा रणजीत पटेल आदि मौजूद रहे।