प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना से लाभ उठाकर उत्पादन बढ़ाये किसान

देवरिया।जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया है कि ड्रॉप मोर क्राप माइक्रो इरीगेशन योजनान्तर्गत किसानों के यहाँ ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर व स्प्रिंकलर सिंचाई सेट स्थापना हेतु शासन द्वारा विकास खण्डवार कम्पनी नामित की गयी है। योजनान्तर्गत ड्रिप व मिनी स्प्रिंकलर पर लघु सीमान्त कृषकों को 90 प्रतिशत तथा सामान्य कृषकों को 80 प्रतिशत अनुदान तथा पोर्टेबुल स्प्रिंकलर व रेनगन पर लघु सीमान्त को 75 प्रतिशत तथा सामान्य कृषकों को 65 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। कृषकों को कृषक अंश व जी०एस०टी० स्वयं वहन करना होगा।पूर्ण विवरण में उन्होंने बताया है कि राजस्थान इंजीनियर्स एण्ड कान्ट्रेक्टर इण्टरप्राइजेज, सीकर राजस्थान- देसही देवरिया व भाटपार रानी  तथा बब्बर प्लास्टिक प्रा०लि० उ०प्र० झांसी को देवरिया सदर, सलेमपुर, भागलपुर, बरहज, बनकटा, लार, बैतालपुर गौरी बाजार, भलुअनी व रूद्रपुर हेतु नामित है। इसी प्रकार श्रीधर इरीगेशन प्रा०लि० राजकोट गुजरात- पथरदेवा, रामपुर कारखाना, भटनी व तरकुलवा हेतु नामित है।जनपद के इच्छुक कृषक अपना पंजीकरण यू०पी०एम०आई०पी० पोर्टल पर करा सकते है एल, जिससे उनका प्रथम आवक – प्रथम पावक सिद्धान्त पर लाभान्वित कराया जा जाएगा। अनुदान भुगतान निदेशालय उद्यान एंव खाद्य प्रसंस्करण लखनऊ से किया जायेगा।