प्रो.वंदना सिंह ने संभाला कुलपति का पदभार

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वंदना सिंह ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया। कुलपति कार्यालय में प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने उन्हें कार्यभार सौंपा। कार्यभार ग्रहण करने के पहले कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने माता चैकियां का विधिवत सपरिवार दर्शन-पूजन किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है, उनकी अनदेखी नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि कक्षाएं नियमित चलें, विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए शिक्षकों को अध्ययन पद्धति में बदलाव लाना होगा ताकि छात्र कक्षा में आने पर मजबूर हो। विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है। उनका मानना है कि सभी विभागों में विद्यार्थी संख्या बढ़े। उन्होंने कहा कि शोध कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इसके साथ ही इंडस्ट्री की मांग के अनुरूप विद्यार्थियों को तैयार किया जाएगा। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की मंशा के अनुरूप विश्वविद्यालय को शिखर तक पहुंचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक वीएन सिंह, उप कुलसचिव अमृतलाल, प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.वंदना राय, प्रो. अजय द्विवेदी, प्रो.अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. संदीप सिंह, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. राकेश यादव, समेत विश्वविद्यालय के अधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी मौजूद रहे।