स्विगी का सितंबर 2024 में आएगा आईपीओ

मुंबई। ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी स्विगी 2024 में अपना आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट में जानकारी दी कि कंपनी अपना आईपीओ के वैल्यूएशन का आकलन करने के लिए बैंकरों से बातचीत कर रही है। फूड डिलीवरी कंपनी ने सितंबर की शुरुआत में 8 इनवेस्टमेंट बैंकरों को आईपीओ पर काम करने के लिए आमंत्रित किया है। इनमें मॉर्गन स्टेनली, जेपी मॉर्गन और बैंक ऑफ अमेरिका आदि शामिल हैं। कंपनी आईपीओ के लिए बेंचमार्क के तौर पर 10.7 बिलियन डॉलर के आखिरी फंडिंग राउंड वैल्यूएशन का इस्तेमाल कर रही है। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस पर की फाइनल फैसला नहीं लिया है। एक फाइलिंग में कहा गया है कि स्विगी में एक शेयरधारक इनवेस्को ने मई में कंपनी का वैल्यूएशन लगभग 5.5 बिलियन डॉलर आंका था। स्विगी ने पिछले साल 2022 में 10.7 अरब डॉलर के वैल्यूएशन पर फंड जुटाया था लेकिन भारतीय स्टार्टअप्स ने फंडिंग की कमी और अधिक वैल्यूएशन को लेकर निवेशकों की चिंताओं को लेकर कंपनी ने अपने आईपीओ को लाने से रोक दिया था। बता दें कि स्विगी, रेस्टोरेंट्स से फूड के अलावा ग्रॉसरी आइटम्स भी डिलीवर करती है।