बाँदा।मंडल मुख्यालय के ए-ग्रेड रेलवे स्टेशन को रेलवे ने सभी सुविधाओं से लैस करने का बीड़ा उठाया है।इसके लिए रेलवे ने 9 करोड़ रुपये की धनराशि भी आवंटित की है। सर्कुलेटिंग एरिया का न सिर्फ जीर्णोद्धार किया जाएगा,बल्कि जर्जर हुए भवनों को तोड़कर दोबारा निर्माण होगा।बांदा जंक्शन सभी नजदीकी स्टेशनों में सबसे अधिक आमदनी देने वाला है।बाँदा स्टेशन से 15 से अधिक एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें प्रतिदिन गुजरती हैं।इन ट्रेनों से रोजाना ट्रेनों में करीब 18 हजार यात्री सफर करते हैं। काफी समय पहले इस रेलवे स्टेशन को ए-ग्रेड का दर्जा दिया गया था। स्टेशन को सभी सुविधाओं और व्यवस्थाओं से लैस करने के लिए डीआरएम और एडीआरएम ने कई बार निरीक्षण किए।रेलवे बोर्ड की बैठकों में भी बांदा स्टेशन में तमाम अव्यवस्थाओं को दुरुस्त कराने की मांग की गई।आखिरकार रेलवे ने समस्या समाधान करने का बीड़ा उठाया और 9 करोड़ रुपए की धनराशि आवंटित की है।रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज शिवहरे का कहना है कि रेलवे स्टेशन में फूड प्लाजा बनाया जाएगा, जिससे यात्रियों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध हो सकेगी।इसके साथ ही लिफ्ट की व्यवस्था भी की जानी है।जिससे वृद्ध खासकर विकलांग यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे सर्कुलेटिंग एरिया के सुदृढ़ीकरण के साथ ही वाहन पार्किंग व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।वर्तमान में जो वाहन स्टैंड है, उसका क्षेत्रफल बढ़ाया जाएगा।रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन के पीछे निर्माण कार्य शुरू हो गया है,अन्य स्थानों की भी मरम्मत का सिलसिला शुरू कर दिया गया है। दिसंबर तक सभी व्यस्थाएं दुरुस्त हो जाएंगी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post