बेरासपुर में काश्तकारों के सहयोग से रास्ता हुआ ‘सुगम’

गोपीगंज,भदोही। क्षेत्र के बेरासपुर गांव में हर जगह युवा ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार के कार्यों की चर्चा हो रही है।कुछ लोग इस चर्चा को राजनीतिक रंग भी देने पर जुटे हैं लेकिन ग्राम प्रधान ने गांव के काश्तकारों के सहयोग से ऐतिहासिक कार्य किया है। जिसे लेकर पूरे गांव में चर्चा हो रही है।गांव में स्थित बेरासनाथ शिव मंदिर परिसर से दक्षिण तरफ बस्ती के लिए रास्ता न होने से  आवागमन करने वालों को समस्या होती थी।मुख्य विकास अधिकारी दस दिन पूर्व गांव मे जांच के लिए गये थे उनके सामने यह समस्या आयी थीl उनके निर्देश पर ग्राम प्रधान मिथिलेश कुमार ग्रामीणों और काश्तकारों के सहयोग से बस्ती तक रास्ता ले जाने में जुट गए हैं उन्हें सफलता मिलती दिख रही है। ग्राम सभा के इस रास्ते को लेकर काश्तकारों का बड़ा सहयोग है जो इस ऐतिहासिक कार्य में सहयोगी बन रहे है। देखा जा सकता है कि काश्तकार स्वयं खड़े होकर रास्ते का निर्माण करा रहे है। सच में बेरासपुर के काश्तकारों के दरियादिली की हर जगह चर्चा हो रही है।ग्राम प्रधान ने कहा कि यह सब ग्रामीणों और काश्तकारों के सहयोग से हो रहा है।