ग्रामीणों के लिए आफत बनी बारिश, जलभराव ने लिया बाढ़ का रूप

बहराइच। जनपद के ग्रामसभा कारीकोट में बारिश से हुए जलभराव लोगों के लिए समस्या बनी हुई है। गांव की कच्ची सड़क से लेकर मुख्य मार्ग तक जलभराव है। मामला विकास खंड मिहीपुरवा अंतर्गत ग्राम पंचायत कारीकोट के राजाराम ताड़ा गांव का है। जहां पिछले चार दिनों से हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन चुकी है। लोगों के घर पानी में डूबे हुए हैं। सड़कों पर अधिक जलभराव होने के कारण लोगों की आवाजाही भी मुश्किल में है। नाराज ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर हाथ उठाकर प्रदर्शन किया। गांव के सत्यप्रकाश, गौरी, केशपति, अंगूरी, कल्लू, छोटेलाल, रामचंद्र, माया, श्रवेश, रामरती, मेहरसिंह, केवल सिंह, राधे सिंह, जगतिया, वीर सिंह आदि का कहना है कि उनके गांव में जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था नही। कई बार प्रधान प्रतिनिधि से गांव के विकास को लेकर बात रखी गयी है लेकिन उस पर कोई सुनवाई नही हो रही है।