40 दिन बाद सात वर्षीय बालक का शव निकाल भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

महराजगंज। महराजगंज जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा टोला नगेशरपुर में 40 दिन बाद मृत सात वर्षीय आर्यन के शव को कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। उसके पिता अमर साहनी की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई की। पहले तो बालक के पिता ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। अब आरोपी भाभी द्वारा कोई कार्रवाई न करने की धमकी देने पर तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है।जानकारी के अनुसार, पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पोखरभिंडा टोला नगेशरपुर निवासी अमर साहनी ने पुरंदरपुर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 14 जुलाई 2023 की शाम को सात बजे सात वर्षीय बेटे आर्यन को अकेला देख भाभी कपड़ा ठूसकर मार रही थी। उनके चंगुल से छुड़ाकर बच्चे को इलाज के लिए केजीएमसी अस्पताल महराजगंज ले गए। जहां चिकित्सकों ने आर्यन को मृत घोषित कर दिया। बच्चे को घर लेकर आया तो आरोपी भाभी से पूछा कि मेरे बच्चे को क्यों मारी हो? वह तुरंत घर छोड़कर चली गई। आज तक पता नहीं चला। 15 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे शव को इलाहावास थाना बृजमनगंज श्रीनगर ताल के पास दफन कर दिया गया। आरोपी की ओर से धमकी मिलने पर अब अमरजीत ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग को तो बृहस्पतिवार को पुलिस ने शव को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेजा। थानाध्यक्ष पुरंदरपुर पुरुषोत्तम राव का कहना है कि बच्चा छत से गिर गया था। इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। परिजनों ने शव को दफनाया दिया था। महीने भर बाद पिता अमर साहनी की तहरीर पत्र पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।