फतेहपुर। मिशन भुगतान भारत यात्रा कार्यक्रम के एक वर्ष में ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार लगातार सरकार से ठगी पीडितों का जमा धन बड्स एक्ट 2019 के तहत भुगतान की मांग करती आ रही है। केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए नियमों को राज्य सरकार व उनके अधिकारियों द्वारा कार्यान्वयन न करने की वजह से आज भी ठग पीड़ित परिवार अपना ही पैसा पाने में नाकाम है। उक्त बातें ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के जिलाध्यक्ष मातादीन पाल राकेश कुमार ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। कहा कि सरकार उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं करती तो वह आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगे।शुक्रवार को शहर के तांबेश्वर नगर स्थित कैम्प कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता के दौरान ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार संगठन के सदस्यों ने बताया कि देश भर में 62 अलग-अलग कंपनियों के माध्यम से लगभग 42 लाख लोग व उनके परिवार ठगी पीड़ित है। केंद्र सरकार द्वारा बड्स एक्ट 2019 पास करके ठगी पीडितों को उनका पैसा दिलाने का प्रावधान किया गया है लेकिन राज्य सरकारों की इकाइयां व उनके अफसरों द्वारा निर्देशों का अनुपालन होने की दशा में ठगी पीड़ित व उनका परिवार दर-दर भटकने को मजबूर है। किसी की बहन व बेटियों की शादी में पैसों की समस्या के चलते नही हों सकी तो किसी के बच्चो की पढ़ाई अधूरी रह गयी। उन्होंने सहारा इंडिया के जमाकर्ताओं की धनवापसी को आधी अधूरी प्रक्रिया बताते हुए कहा कि 30 लाख जमाकर्ताओं के आवदेन लेकर 112 लोगों को दस दस हज़ार रुपये का भुगतान किया गया जबकि इनकी जमा धनराशि लाखों में थी। उन्होने कहा कि संगठन का नारा है कि पहले हमारा भुगतान हो फिर ठगी पीड़ित मतदान करेंगे। भुगतान न होने की दशा में ठगी पीड़ित व उनका परिवार लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करेगा। साथ ही बताया कि संगठन के एक वर्ष पूरे होने पर कल आज संगठन जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजने का काम करेगा। कहा कि संगठन विधानसभा का घेराव करने के साथ ही दो अक्टूबर को गांधी जयंती पर भ्रष्ट लोगों को सत्ता छोड़ने के लिए आंदोलन शुरू करेगा। जिसके क्रम में दो अक्टूबर को पीएम के गाँधी समाधि पर माल्यार्पण करने का संगठन विरोध दर्ज कराएगा। इस मौके पर राम शंकर, संजय कुमार विश्वकर्मा, मातादीन पाल, अमृत लाल, राजकुमार सविता आदि रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post