जॉर्जिया। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव में धोखाधड़ी के मामले में अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल में सरेंडर किया है। ट्रंप के सरेंडर को देखकर जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। हालांकि सरेंडर करने के 20 मिनट बाद ही ट्रंप बाहर आ गए। उनका काफिला अटलांटा के हर्ट्सफील्ड-जैक्सन एयरपोर्ट की ओर बढ़ गया। जहां वह निजी जेट न्यू जर्सी गोल्फ क्लब के लिए रवाना हो गए।ट्रंप के सरेंडर करने के बाद शेरिफ ऑफिस ने कहा कि ट्रंप को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि उन्हें फुल्टन काउंटी जेल में ट्रंप के मग शॉट लेने की उम्मीद है। ट्रंप की चौथी गिरफ्तारी के बाद फुल्टन काउंटी जेल ने एक मग शॉट जारी किया है। ट्रंप अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति बन गए हैं, जिन्होंने अपना मगशॉट लिया है। ये तस्वीर ट्रंप के जॉर्जिया में सरेंडर करने के बाद जारी की गई थी। इसमें ट्रंप नीला ब्लेजर और लाल टाई पहने हुए कैमरे की ओर घूरते हुए देख रहे हैं। ट्रंप के जेल पहुंचते ही दर्जनों समर्थक ट्रंप के बैनर और अमेरिकी झंडे लहराते हुए उनकी एक झलक पाने के लिए खड़े हो गए। बाहर एकत्र हुए ट्रंप समर्थकों में जॉर्जिया के अमेरिकी प्रतिनिधि मार्जोरी टेलर ग्रीन भी थे, जो पूर्व राष्ट्रपति के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हैं। अटलांटा क्षेत्र में विमानन उद्योग से जुड़े 49 वर्षीय लाइल रेवर्थ गुरुवार सुबह से ही जेल के पास 10 घंटे से इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वह मुझे झंडे लहराते हुए, समर्थन दिखाते हुए देखे। ट्रंप ने जॉर्जिया (अटलांटा) के लिए रवाना होने से पहले अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियोजक फानी विलिस पर निशाना साधा। साथ ही दावा किया कि वह अटलांटा में अपराध की दर के लिए जिम्मेदार हैं। विलिस वहीं अधिकारी हैं जिन्होंने ट्रंप के खिलाफ चौथा केस दर्ज कराया था।बता दें कि 2020 के अमेरिकी चुनाव के परिणामों को पलटने के ट्रम्प के प्रयासों की जांच कर रहे विशेष वकील ने 45 पेज की चार्जशीट दायर की थी।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post