स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत 2,581 परिवार को व्यक्तिगत शौचालय की सौगात

महराजगंज। स्वच्छ भारत मिशन योजना को लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और शहरों से लेकर गांवो तक जागरूकता अभियान भी चला रही है कि खुले में शौच पर्यावरण व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है I शहरी व ग्रामीण लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार निःशुल्क शौचालयों का निर्माण भी करा रही है जिसके क्रम में महराजगंज जनपद में व्यक्तिगत शौचालय के कुल 2,581 लाभार्थियों को एक करोड़ 54 लाख 86 हजार रुपये की धनराशि भेजी गई। धनराशि मिलने से जहां लाभार्थियों की ओर से निर्माण कराया जाएगा, वहीं स्वच्छता के विकास में भी मदद मिलेगी।स्वच्छ भारत मिशन की ओर से सदर के 473, मिठौरा के 253, नौतनवा के 142, निचलौल के 703, बृजमनगंज के 265, धानी के 121, घुघली के 63, लक्ष्मीपुर के 335, पनियरा के 126 एवं फरेंदा के 100 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के रूप में छह हजार की दर से धनराशि भेजी गई है। परतावल व सिसवा ब्लॉक में कोई भी लाभार्थी लाभान्वित नहीं हुआ है। जिन दस ब्लॉकों में धनराशि मिली है उसके लाभार्थी पूरी तत्परता दिखाते हुए शौचालय का निर्माण करा सकेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी यावर अब्बास ने बताया कि व्यक्तिगत शौचालय के 2,581 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि भेजी गई है। जिन लाभार्थियों को धनराशि मिल गई है वे जल्द से जल्द शौचालय का निर्माण शुरू करें।