एसडीएम ने पशु आश्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण

चंदौली।सकलडीहा एसडीएम मनोज कुमार पाठक बुधवार को तहसील क्षेत्र के पशु आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान एसडीएम को कई कमियां मिली जिसको उन्होंने दुरुस्त करने का निर्देश दिया।कहा अगले बार निरीक्षण में व्यवस्था पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए।इसमे लापरवाही क्षम्य नही होगी एसडीएम मनोज कुमार पाठक धानापुर विकास खण्ड के नेकनामपुर पशु आश्रय स्थल पहुँचे।यहा पर उनको कुल 170 पशु मिले।साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था न होने से गंदगी का अंबार लगा था।इसके साथ ही हरे चारे का प्रबंध भी नही किया गया था।इसपर एसडीएम ने नाराजगी जताया।एसडीएम इसके बाद सीधे नोनारी पशु आश्रय स्थल का रुख किया यहा कुल 125 पशु होने की जानकारी मिली।यहा भी हरे चारे का अभाव व गंदगी मिली।जिसपर एसडीएम खासे नाराज हुए।उन्होंने कहा कि शासन ने पशुओं के संरक्षण के लिए गौशालाओं का निर्माण कराया है।इसमे पशुओं के रखरखाव के लिए बजट भी दिया गया है।इसके बाद भी इस तरह की बदइंतजामी देखने को मिल रही है।उन्होंने व्यवस्थाओ को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही धानापुर बीडीओ के कार्यप्रणाली पर असंतोष जताया।एसडीएम ने कहा कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी व को भेजी जाएगी।