रोजगार मेले में बेरोजगारों का हुआ चयन

कौशाम्बी।कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा हरिराज कृष्णा देवी कन्या महाविद्यालय, चरवा के परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमें निजी क्षेत्र की कंपनियों क्रमश: डस्की कंसल्टेंसी ने कुल 28 तथा शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी ने कुल 07 चयन किये। इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि शेखर पाण्डेय जिला सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी उपस्थित रहे उन्होने चयनित अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की। मेले में उपस्थित सभी प्रतिभागी अभ्यर्थियों का कॅरियर काउन्सिलिंग जिला सेवायोजन अधिकारी गौतम घोष ने करते हुए उन्हें उनकी योग्यतानुसार क्षेत्र चुनने हेतु प्रेरित किया विनोद कुमार सिंह वरिष्ठ सहायक ने मंच संचालन करते हुए प्रतिभागी कंपनियों के भर्ती अधिकारियों का परिचय करवाया और उनकी संबंध में जानकारी प्रदान की। इस रोजगार मेले में भर्ती अधिकारियों के साथ-साथ कौशल विकास विभाग के एम०आई०एस० प्रबंधक दीपक मौर्य व राजकीय आईटीआई के प्लेसमेंट प्रभारी विनय कुमार सिंह मौजूद रहे।