मनरेगा मजदूरों ने समस्याओं को लेकर दिया धरना, निदान की मांग

सिद्धार्थनगर। मनरेगा मजदूर संघ ने गुरुवार को कलक्ट्रेट परिसर में समस्याओं को लेकर धरना दिया। उन्होंने कहा कि मनरेगा मजदूरों की सामुदायिक सहभागिता को मनरेगा चौकसी समिति का गठन करने के साथ उनकी अन्य समस्याओं का निदान करें। प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंप समस्याओं के समाधान की मांग की।जिलाध्यक्ष राज कपूर पांडेय ने कहा कि मनरेगा मजदूरों के सामने तमाम समस्याएं है जिसका हल जिम्मेदार नहीं निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जॉबकार्ड प्राथकिता के आधार पर रोजगार सेवक बनाएं और आवेदन मिलने पर रसीद दें जिससे स्थिति स्पष्ट रहे। मनरेगा अधिनियम के तहत मनरेगा मजदूरों की सामुदायिक सहभागिता सुनिश्चित की जाए। ग्राम सभाओं में निगरानी समिति बनाई जाए। मनरेगा मजदूरों को कार्यस्थल पर पहले दिन से ही सारी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। मनरेगा मजदूरी करने वालों का भुगतान हर सप्ताह उनके खाते में किया जाए। उन्हें नियमित काम दिया जाए जिससे आर्थिक स्थिति खराब न होने पाए। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव रेवती रमण, अतुल तिवारी, आशीष सिंह, मोहनी मौर्या, अजीमुल्लाह आदि मौजूद रहे।