मऊ।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मा0 व्यय प्रेक्षक राम विश्नोई द्वारा 354 घोसी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव के दृष्टिगत जनसभा एवं रैली स्थलों का निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही सड़क पर चल रहे वाहनों को भी चेक किया गया। व्यय प्रेक्षक द्वारा स्टेटिक टीम का निरीक्षण कर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्य करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान फील्ड में स्टेटिक टीम एवं उड़न दस्ता टीम उपस्थित पाए गए। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जारी अनुमति के क्रम में वीडियो निगरानी टीम द्वारा समस्त रैली एवं सभाओं को कवर किया जा रहा है। प्रेक्षक द्वारा सभी टीम प्रभारी को निर्देशित किया गया कि माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए सुचिता पूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराए। मा0 प्रेक्षक द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि यदि बिना अनुमति के कोई वाहन चुनाव प्रचार में संलिप्त पाया जाता है तथा कोई रैली, जनसभा या जुलूस बिना अनुमति के आयोजित किया जाता है तो उड़न दस्ता प्रभारी द्वारा उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाए। मा0 प्रेक्षक ने यह भी निर्देश दिए कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो चुनाव आयोग के निर्देशानुसार कार्रवाई किया जायेगा। उड़न दस्ता एवं स्टेटिक टीम को निर्देशित किया गया कि सभी वाहनों को सुचारू तरीके से चेक करें एवं बिना अभिलेखीय साक्ष्य के यदि ₹50000 से अधिक की धनराशि या चुनाव प्रचार संबंधित सामग्री बिना बिल वाउचर एवं प्रकाशन से संबंधित अनुमति के यदि पाया जाता है तो उसे तत्काल सीज करने की कार्रवाई करें। व्यय प्रेक्षक द्वारा उड़न दस्ता एवं स्टैटिक टीमों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। माननीय व्यय प्रेक्षक महोदय द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार के सीज़र की कार्यवाही ना होने पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया। उड़नदस्ता एवं स्थैतिक टीम को कार्यप्रणाली सुधारने हेतु कड़े निर्देश दिए गए।निरीक्षण के दौरान उड़न दस्ता प्रभारी मजिस्ट्रेट रंगधर द्विवेदी एवं स्टैटिक टीम प्रभारी महेंद्र कुमार सोनकर सहित वीडियो निगरानी कमेटी के प्रभारी अधिकारी की उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post