शिक्षा चौपाल मे दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

औराई, भदोही।कंपोजिट विद्यालय चंद्रपुरा औराई मे शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गयाlखण्ड शिक्षा अधिकारी औराई ने शिक्षा चौपाल का शुभारंभ मां  सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कियाl सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत के उपरांत बच्चों ने नुक्कड़ नाटक के साथ मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।शिक्षक संकुल विनोद कुमार ने आपरेशन कायाकल्प के बारे में जानकारी दी,शिक्षक संकुल नीलम सिंह ने निपुण भारत मिशन का परिचय एवं उसके बारे में विस्तृत जानकारी दीl एआरपी गजेन्द्र श्रीवास्तव ने डीबीटी के सदुपयोग के बारे में बताया।सीएस चन्द्रपुरा एवं पीएस डोमनपुर के निपुण बच्चों ने अभिभावकों के सामने इसका  प्रदर्शन किया।बीईओ औराई ने  अभिभावकों को निपुण भारत मिशन व डी बीटी पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा करते हुए आभिभावको को सपथ दिलायाl राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया,विद्यालय के इ0 प्र0अ0 शीतला प्रसाद व विद्यालय के समस्त स्टाप व न्याय पंचायत के समस्त शिक्षक संकुलों को श्रेष्ठ कार्यक्रम सम्पादित कराने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रामबली सिंह यादव ,धर्मेन्द्र कुमार,दयाराम, विनय कुमार सिंह,नीलम सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन सौरभ यादव ने किया।