राशिद ने बीबीएल के बहिष्कार की धमकी वापस ली

मेलबर्न। स्पिनर राशिद खान अब ऑस्ट्रेलियाई घरेलू बिग बैश लीग (बीबीएल) में खेलने के लिए तैयार हो गये हैं। फगानिस्तान के इस स्पिनर अब लीग के बहिष्कार की धमकी वापस ले ली है। साथ ही कहा कि अब वह टूर्नामेंट के 2023-24 में खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं इससे पहले राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के अफगानिस्तान के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला से हटने पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि वह भी बीबीएल में नहीं खेलेंगे।राशिद ने ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के लड़कियों की शिक्षा पर प्रतिबंध लगाने के फैसले के विरोध में एकदिवसीय श्रृंखला में खेलने से इंकार कर दिया था। तब राशिद ने कहा था, ‘अगर ऑस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान से खेलने में परेशानी है तो फिर मैं भी बीबीएल में अपनी खेलकर किसी की परेशानी नहीं बनना चाहता हूं। इसलिए मैं इस प्रतियोगिता में नहीं भाग लूंगा।राशिद बीपीएल के ड्राफ्ट में विदेशी खिलाड़ियों के तौर पर शामिल होंगे। राशिद ने बीबीएल के पिछले सत्र में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से खेला था। बीबीएल इस साल के अंत में खेली जाएगी।