पांड्या को ऊपरी क्रम पर भेजें : मूडी

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर टॉम मूडी ने कहा कि भारतीय टीम को ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बल्लेबाजी के लिए ऊपरी क्रम पर भेजना चाहिये। मूडी के अनुसार आजकल के आधुनिक क्रिकेट में लचीलापन सबसे अहम हो गया है। इसलिए भारतीय टीम को पांड्या का उपयोग ऊपरी क्रम में करना चाहिये। मूडी ने कहा कि मैच चाहे वह 50 ओवर का क्रिकेट हो या 20 ओवर का आपको दिमाग खेला रखना होगा। इसके लिए टीम में ऐसे खिलाड़ी होने चाहिये जो किसी भी क्रम पर खेल सकें। हार्दिक एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। ऐसे में उन्हें रन तेज करने के लिए के लिए ऊपरी क्रम पर भेजा जाना चाहिये।वहीं पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि हमें लचीलेपन को लेकर संशय नहीं होना चाहिए। मैंने इशान किशन के निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की समस्या को हल करने के लिए नंबर 4 के रूप में विराट कोहली का उल्लेख किया था, मैं शुरुआती क्रम में लचीलेपन के बारे में बात कर रहा हूं। हमें 4, 5, 6 पर खिलाड़ियों को बदलकर रखना है।