वेदांता ने अपनी सब्सिडयरी कंपनी के गिरवी शेयर छुड़ाए

मुंबई। प्रोमोटर कंपनी वेदांता ने 3.3 फीसदी इक्विटी के बराबर 13.94 करोड़ गिरवी शेयर वापस हासिल कर लिए हैं। इसके बाद अब एक्सिस ट्रस्टी के पास हिंदुस्तान जिंक के केवल 4.34 फीसदी शेयर ही गिरवी हैं। 24 अगस्त को बाजार खुलते ही वेदांता के शेयरों में तेजी देखने को मिली। हिंदुस्तान जिंक ने एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि कंपनी के गिरवी रखे शेयर एक्सिस ट्रस्टी से जारी हो गए हैं। प्रमोटर कंपनी वेदांता ने 3.3 फीसदी इक्विटी के बराबर 13.94 करोड़ गिरवी शेयर वापस हासिल कर लिए हैं। इसके बाद अब एक्सिस ट्रस्टी के पास हिंदुस्तान जिंक के केवल 4.34 फीसदी शेयर ही गिरवी हैं। बता दें हिंदुस्तान जिंक और इसकी प्रमोटर कंपनी वेदांता में गिरवी शेयरों को लेकर फैसिलिटी एग्रीमेंट की वजह से समय-समय पर बदलाव होते रहते हैं। इन दोनों कंपनियों ने सिटी, एक्सिस ट्रस्टी और अन्य के साथ खास तरह का फैसिलिटी एग्रीमेंट किया है।1 अगस्त भी कंपनी ने जानकारी देते हुए कहा था कि उसने सिटी के पास अपने गिरवी रखे शेयरों की संख्या को बढ़ाया है। ये डील फैसिलिटी एग्रीमेंट के तहत की गई थी। इस खास तरह के एग्रीमेंट के गारंटर कंपनी को तय गिरवी शेयरों को मेंटेन करना पड़ता है। इसकी के चलते कंपनी 22 मई 2023 को डिपॉजिटरी सिस्टम के जरिए हिंदुस्तान जिंक के कुछ शेयर एक्सिस ट्रस्टी के पास गिरवी रखे थे।