मरीजों के इलाज में लापरवाही पर दोषी के खिलाफ होगी कार्रवाई

सिद्धार्थनगर।माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल का बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड समेत अन्य वार्डों में भर्ती मरीजों और तीमारदारों से पूछताछ की। उन्होंने इलाज में किसी भी स्तर पर शिथिलता न बरतने व बेहतर साफ-सफाई के लिए प्रभारी सीएमएस को निर्देशित किया।उन्होंने कहा कि मरीजों के इलाज में लापरवाही पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र शर्मा ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया। वहां भर्ती मरीजों से पूछताछ के साथ ही स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। मल्टीपैरा मॉनीटर और ईसीजी व्यवस्था के बारे में जाना। इसके बाद पीआईसीयू वार्ड, एसएनसीयू वार्ड, एनआरसी वार्ड का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों ओर तीमारदार से इलाज के बारे में पूछा। प्रभारी सीएमएस से कहा कि मरीज का समय से इलाज कराएं। अस्पताल में मिलने वाली निशुल्क जांच व दवा उपलब्ध कराया जाए। अस्पताल परिसर में नियमित बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाए। सभी डॉक्टर समय से ड्यूटी पर तैनात रहें जिससे मरीजों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। एनआरसी वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। मरीजों को समय से भोजन उपलब्ध कराया जाए। इसके बाद वन स्टाफ सेंटर का भी जायजा लिया। निरीक्षण के समय पर सीएमओ डॉ. बीके अग्रवाल, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसएन पटेल, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार राय, बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी आदि मौजूद रहीं।