संत शिरोमणि तुलसीदास जयन्ती समारोह क्या हुआ आयोजन

बाँदा।इंदिरा नगर स्थित संत तुलसी पब्लिक स्कूल में संत तुलसी जयंती समारोह बड़े ही हर्सोल्लास के साथ मनाया गया।इसी तरह सिटी ब्रांच कोतवाली रोड में भी संत तुलसी दास जयंती इंचार्ज को मुदी श्रीवास्तव व भा भ संस्कृ ति किड् स जो न मे श्रीमती रीना ओ मर के नेतृत्व में मनायी गयी।बच्चों ने सांस्कृतिक कार्य क्रम कर सबका मन मोह लिया तथा शिक्षिकाओ ने बच्चों को संत तुलसी जयंती की भशुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का शुभारंभ सर्व प्रथम विद्यालय के प्रबन्धक संत कुमार व उप प्रबंधक डा0 मनीश कुमार गुप्ता, डायरेक्टर जगनायक यादव. राजेन्द्र अग्रवाल व श्रीमती सरोज गुप्ता ने क्रमश मां सरस्वती व संत तुलसीदास जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर अपने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्य क्रम को गति प्रदान करते हुए विद्यालय की छात्राओं द्वारा मेरे घर राम आये है तथा हनुमान चालीसा पर आकर्श क अभिनय प्रस्तुत किया।विद्यालय के प्रबन्धक ने बच्चो को प्ररणा दी कि हमें पवित्र रामचरित मानस की शिक्षाओ से सीख लेते हुए सद् आचरण द्वारा अपने जीवन को सुन्दर बनाने का संकल्प ले ना है तभी हमारा तु लसी जयंती मनाना सार्थक होगा।उन्हो ने कहा कि हम हनुमान चालीसा का पाठ अव य करना चाहिए।प्रत्येक मंगलवार या शनिवार को इसका पाठ करने से बल,बुद्धि और विद्या तीनो प्राप्त होते है।