एसएसबी ने 100 पीस लेडीज सूट व 250 पीस साड़ी के साथ दो नेपाली तस्करों को किया गिरफ्तार

बहराइच। 42वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की सीमा चैकी पंचपोखरी द्वारा भारत से नेपाल ले जाया जा रहे अवैध कपड़े के साथ दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया गया। उप कमांडेंट अनिल कुमार यादव के निर्देशन में सीमा चैकी की नियमित गश्ती के दौरान सीमा स्तम्भ संख्या 652/12 के नजदीक 50 मीटर भारत की ओर दो युवको को भारत से नेपाल की तरफ साइकिल पर दो भरी बोरी लादकर नेपाल की तरफ जाते हुए दिखाई दिए। मौके पर गश्ती दल द्वारा देखते ही दोनों युवकों को रुकने को कहा गया परंतु अचानक गश्ती दल को देखते ही दोनों युवकों ने साइकिल छोड़ कर भागने का प्रयास किया। परन्तु गश्त दल द्वारा दोनों नेपाली युवकों को पकड लिया गया। युवकों से भागने का कारण और नाम पता पूछा गया। पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम ननका पुत्र चैहान अली निवासी पंचपोखरा, जोगा गाँव, जनपद बाँके (नेपाल) तथा दुसरे ने अपना नाम राम किशुन पुत्र श्याम लाल निवासी पंचपोखरा, जोगा गाँव, जनपद बाँके (नेपाल) बताया। साइकिल पर लदी भरी बोरी के बारे में पूछा गया तो युवकों ने डरते हुए बताया कि दोनों बोरियों में लेडीज सूट 100 पीस तथा लेडीज साड़ी 240 पीस है। जो भारत से कम रेट में खरीद कर नेपाल में ऊंचे दामों पर बिक्री करने के लिए ले जा रहे हैं। बरामद लेडीज सूट 100 पीस तथा लेडीज साड़ी 240 पीस, दो साइकिल व दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर सभी आवश्यक औपचारिकता विधिवत रूप से पूर्ण करने के उपरांत कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कार्यालय रूपईडीहा के सुपुर्द किया गया।