अपना दल एस ने 23 को क्रांति दिवस के रूप मनाया

सोनभद्र। अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के निर्देशानुसार 23 अगस्त को जनपद सोनभद्र में क्रांति दिवस के रूप में मनाने के लिए अपना दल के संस्थापक सदस्यों को पार्टी का पटका को पहनाकर व झंडा देकर सम्मानित किया गया।जिसमें घोरावल विधानसभा के प्रभारी अपना दल एस के कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बियार के द्वारा संस्थापक सदस्य सत्यनारायण पटेल जिलाध्यक्ष , राजकुमार बौद्ध जिला महासचिव , शिव मोहन सन्दल, हरिहर सिंह, श्रवण कुमार, भरत शर्मा, विक्रमा सिंह, रामधनी पटेल को पार्टी के पटका पहनाकर व पार्टी का झंडा देकर सम्मानित किया गया।राबगंज विधानसभा के प्रभारी सांसद पकौड़ी लाल कोल के द्वारा राम किशुन पटेल , कल्याण सिंह, कल्पनाथ सिंह, जय सिंह एडवोकेट, कुलदीप पटेल को पार्टी का पटका पहनाकर व पार्टी का झंडा देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह ओबरा विधानसभा के प्रभारी आनन्द पटेल दयालू एवं दुध्दी विधानसभा प्रभारी ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गौड़ के द्वारा अपने विधानसभा में सम्मानित संस्थापक सदस्यों को सम्मानित किया गया।सांसद पकौड़ी लाल कोल ने कहा कि पार्टी के संस्थापक सदस्यों के मेहनत से पार्टी पूरे प्रदेश में मजबूत होती जा रही है और समाज को मुख्य धारा में जोड़ने का प्रयास किया जा रहा हैं। सांसद ने कहा कि जनपद सोनभद्र में निवास करने वाले संस्थापक सदस्यों के प्रयास से आज पार्टी शीर्ष स्थान पर पहुची है ऐसे महान संस्थापक सदस्यों के दीर्घायु व उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हू। सम्मान समारोह कार्यक्रम में संदीप जायसवाल, विजय सिंह, पंकज सिंह, अमित पटेल, नवनीत सिंह, किशन केशरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।