विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन की दृष्टिगत प्रत्याशियों/एजेंट की उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य संपन्न

मऊ।विधानसभा उप निर्वाचन-2023 के तहत जनपद के विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन के दृष्टिगत आज ईवीएम/वीवीपैट का द्वितीय रेंडमाइजेशन का कार्य  समस्त प्रत्याशी/एजेंट के समक्ष कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुआ। ईवीएम/वीवीपैट के द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत ईवीएम/वीवीपैट का बूथवार आवंटन हुआ। ईवीएम के प्रथम रेंडमाइजेशन के उपरांत विधानसभा क्षेत्र घोसी में उप निर्वाचन हेतु 591 कंट्रोल एवं बैलट यूनिट तथा 637 वीवीपैट का आवंटन हुआ था। ज्ञातव्य है कि विधानसभा क्षेत्र घोसी के उप निर्वाचन हेतु कुल 455 बूथों पर मतदान 5 सितंबर 2023 को होना है। द्वितीय रेंडमाइजेशन के उपरांत कंट्रोल एवं बैलट यूनिट कुल बूथों के सापेक्ष 130% तथा वीवीपैट 140% आवंटित किया गया है।रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, रिटर्निंग ऑफिसर विधानसभा क्षेत्र घोसी सुरेश कुमार एवं समस्त प्रत्याशी/ एजेंट उपस्थित रहे।