नई दिल्ली। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि कोरोना के चलते इस सीजन में महिला आईपीएल का आयोजन भी नहीं हो सका। लिहाजा, ‘अगस्त में बारिश के कारण घरेलू मैच कराने में दिक्कत होगी।’ भारतीय महिला टीम ने पिछले दिनों इंग्लैंड में एकमात्र टेस्ट खेला। टीम को सितंबर-अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलना है। लेकिन पिंक बॉल टेस्ट से पहले टीम इंडिया को तैयारी का मौका नहीं मिलेगा। इससे पहले अपेक्स काउंसिल की सदस्य शांता रंगास्वामी ने पिंक बॉल टेस्ट से पहले महिला टीम के कुछ मैच पिंक बॉल से कराने की बात कही थी। महिला टीम के घरेलू स्ट्रक्चर को भी अब तक ठीक ढंग से नहीं बनाया जा सका है। उनके फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के बाद टीम को इस साल मार्च में एक साल बाद इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका मिला था। पुरुष टीम के पहले पिंक बॉल टेस्ट से पहले पिंक बॉल से ही घरेलू टूर्नामेंट के मुकाबले कराए गए थे।भारतीय महिला टीम अभी इंग्लैंड दौर पर हैं। टीम को 7 साल बाद टेस्ट खेलने का मौका मिला। इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया एकमात्र टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। महिला टीम का टेस्ट मैच चार दिन का ही होता है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग की मांग उठाई है कि महिलाओं के टेस्ट को भी 5 दिन का किया जाए, ताकि मैच का रिजल्ट निकल सके। भारतीय टीम को वनडे सीरीज में 1-2 से हार मिली। टी20 सीरीज शुक्रवार से शुरू हो गई है।महिलाओं का वनडे वर्ल्ड कप अगले साल न्यूजीलैंड में होना है। मार्च-अप्रैल में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय महिला टीम क्वालिफाई कर चुकी है। 2017 में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल तक टीम पहुंची थी। लेकिन फाइनल में उसे इंग्लैंड से हार मिली थी। टीम इंडिया की कप्तान मिताली राज का यह संभवत: अंतिम टूर्नामेंट होगा। ऐसे में वे यहां अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगी। ऐसे में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा टीम की तैयारी के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होगा।