मऊ।354 घोसी विधानसभा उप निर्वाचन हेतु दिनांक 5 सितम्बर2023 को होने वाले मतदान के लिए पोस्टल बैलट/ डाक मत पत्र के माध्यम से कार्मिकों के लिए भी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी डाक मत पत्र राम बाबू त्रिपाठी ने बताया कि जो भी मतदान से जुड़े कर्मचारी /अधिकारी ड्यूटी में लगे हैं अथवा निर्वाचन कार्य मे लगे अधिकारियों के साथ ड्यूटी में हों और उनका मतदेय स्थल विधानसभा क्षेत्र घोसी के अंतर्गत आता है, उनको प्रपत्र 12, जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय विकास भवन से उपलब्ध कराया जा रहा है, साथ ही कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान भी प्रपत्र 12 डाक मतपत्र एवं 12 क निर्वाचन ड्यूटी प्रमाण पत्र हेतु भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उस पर संबंधित कर्मचारी अपना भाग संख्या और मतदाता क्रमांक भरकर अपने ड्यूटी पत्र या अपने अधिकारी के साथ लगे होने का प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ संलग्न करते हुए 25 अगस्त तक विकास भवन में परियोजना निदेशक कार्यालय अथवा जिला उद्यान कार्यालय में अनिवार्य रुप से जमा कर दे।उन्होंने बताया कि कर्मचारियों/अधिकारियों के मतदान करने हेतु लिटिल फ्लावर स्कूल, सिकटिया पर दिनांक 30 अगस्त को द्वितीय प्रशिक्षण के दौरान प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान फैसिलिटेशन सेंटर बनाया जा रहा है जिस पर संबंधित कर्मचारी और अधिकारी अपना डाक मतपत्र से मतदान कर सकते हैं। परियोजना निदेशक/ प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र ने बताया कि उनके द्वारा जनपद के सभी कार्यालयों और आवश्यक सेवाओं के विभागाध्यक्ष को इस संबंध में पत्र लिखते हुए भी आवश्यक जानकारियों के साथ प्रपत्र 12 एवं 12 क उपलब्ध कराया जा चुका है।निर्वाचन कार्य में डाक मत की महत्ता को देखते हुए घोसी विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सभी निर्वाचन कार्मिकों के लिए एक अच्छा अवसर है, जिससे वह मतदान करते हुए लोकतंत्र की मजबूती में अपना सहयोग प्रदान कर सकें।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post