फतेहपुर। हथगाम विकास खंड के ग्राम रसूलपुर पोस्ट पैगम्बरपुर रिकौंहा में कोटे के आवंटन में अनुसूचित जाति के आरक्षण को बदलकर ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित किए जाने की मांग को लेकर हिंदुत्व समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। दिये गये ज्ञापन में हिंदुत्व समन्वय समिति ने बताया कि गांव में सरकारी राशन की दुकान अनुसूचित जाति के विनोद कुमार पुत्र छंगू लाल के नाम लगभग तीस वर्षों से आवंटित थी। अनियमितता के चलते निरस्त कर दी गई थी। गांव में सत्तर प्रतिशत आबादी ओबीसी वर्ग की है। इसके बावजूद सप्लाई इंस्पेक्टर भास्कर मिश्रा, एडीओ पंचायत, सेक्रेटरी व नोडल अधिकारी की उपस्थिति में 17 अगस्त को ग्राम सभा में खुली बैठक में शासनादेश के नियमों की अनदेखी करके व पैसों का लेन-देन करके विनोद कुमार (पूर्व कोटा धारक) से सांठगांठ करके विनोद कुमार व उसके संबंधी के कोटे के बाबत आवेदन किरन महिला स्वयं सहायता समूह व मां गौरी स्वयं सहायता समूह का आवेदन कराया। उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए ओबीसी वर्ग समूह वंदना महिला स्वयं सहायता समूह व ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह, भोले बाबा महिला स्वयं सहायता समूह प्रथम व द्वितीय ग्राम सभा में सबसे पुराने समूह है। जो शासनादेश की सभी अर्हताओं, शर्तों व पात्रता के अंतर्गत आते हैं। बताया कि मिलीभगत के संबंध में संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई समाधान न हुआ। मांग किया कि प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अनुसूचित जाति के आरक्षण को बदलकर ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित किया जाये। भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारियों डीएसओ, सप्लाई इंस्पेक्टर भास्कर मिश्रा, नोडल अधिकारी, एडीओ पंचायत व सेक्रेटरी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाये। इस मौके पर जिला प्रभारी राहुल सिंह सेंगर, जिलाध्यक्ष राजू प्रजापति, नागेंद्र सेंगर, भानू सिंह, जयकरन मौर्य, छोट्टन, शैलेष, मनोज कुमार, अरविंद, प्रेमकली, जगदेई, ममता देवी, रीता देवी, प्रेमकली, माया देवी, राम सवारी, लक्ष्मी देवी, पूनम देवी, लाली देवी भी मौजूद रहीं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post