सोनभद्र। रॉबट्र्सगंज पुलिस ने पोस्ट ऑफिस व पेट्रोल पम्प से चोरी करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन व नगद 4700 रुपये किया बरामद।सदर कोतवाली परिसर में मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीओ सिटी राहुल पांडेय ने बताया कि आवेदक मैनेजर के0एस0 पयूल स्टेशन लोहरा, थाना रॉबट्र्सगंज, जनपद सोनभद्र द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि पेट्रोल पम्प के ऑफिस से 02 अज्ञात चोरों द्वारा ऑफिस से मेरा मोबाइल ओप्पो ए 15 एस चोरी कर कर लिया गया। जिसके आधार पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रॉबट्र्सगंज पर मु0अ0सं0-498/2023 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन मे विगत दिनों मे हो रही लगातार चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण एवं नेतृत्व आज थाना रॉबट्र्सगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर बैजू बाबा मन्दिर चैकी सुकृत के पास से दो नफर अभियुक्तगण सचिन कुमार पुत्र राजाराम भारती निवासी बैरनपुर, थाना अहरौरा, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 23 वर्ष, अनिल कुमार पुत्र राजबहादुर निवासी रामपुर, थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर उम्र लगभग 22 वर्ष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल फोन ओप्पो ।-15 व नगद 4700 रुपये बरामद कर किया गया।
उपरोक्त बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर पंजीकृत अभियोग की में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों से बरामद पैसे के बारे में पूछा गया तो बताया गया कि पैसे कुछ दिन पूर्व पोस्ट ऑफिस के लोहे के बाक्स से चोरी किया था। उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 490/2023 धारा 380 भादिव का अभियोग बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत किया गया था।