भोपाल गैस ट्रेजडी पर बन रही वेब सीरीज का निर्देशन करेंगे रिची मेहता

रॉनी स्क्रूवाला की आगामी सीरिज 1984 की भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है। जिसमें अब नेटफ्लिक्स की एमी अवार्ड विनिंग सीरिज ‘दिल्ली क्राइम’ के क्रिएटर रिची मेहता को बतौर लेखक, निर्देशक और शो-रनर के रूप में शामिल किया गया है। निर्माता रॉनी स्क्रूवाला ने “द लंचबॉक्स” और “द हैपनिंग” के साथ एक अलग लीग की शुरुआत की है। इस बार उन्होंने रिची मेहता से हाथ मिलाया है जो एक क्रिएटर के रूप में ‘दिल्ली क्राइम’ सीरिज के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी जीतकर ऊंचाइयों को छू चुके हैं। इस जोड़ी ने निश्चित रूप से सभी की अपेक्षाओं को अलग स्तर पर पहुंचा दिया है। आरएसवीपी और रमेश कृष्णमूर्ति के ग्लोबल वन स्टूडियोज द्वारा निर्मित, यह सीरिज डोमिनिक लैपियर और जेवियर मोरो की 1997 की किताब, “फाइव पास्ट मिडनाइट इन भोपाल: द एपिक स्टोरी ऑफ द वर्ल्ड्स डेडलीस्ट इंडस्ट्रियल डिजास्टर” पर आधारित है, जो 1984 में हुई आपदा का विवरण देती है। 1997 में आई किताब पर आधारित यह सीरीज छह से आठ एक घंटे के एपिसोड बनने की संभावना है। फिलहाल यह डेवलपमेंट में है और 2022 की शुरुआत में प्रोडक्शन शुरू होगा। आरएसवीपी के आगामी प्रोजेक्ट्स में ‘पिप्पा’, ‘सितारा’, ‘द इम्मोर्टल अश्वत्थामा’ और ‘तेजस’ शामिल है।