ज्ञानपुर, भदोही।जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे “राजन” के नेतृत्व में बैठकर कर आगामी 24 तारीख को नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पदभार ग्रहण समारोह में चलने के लिए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि यूपी कांग्रेस कमेटी के महासचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह कहा कि 24 अगस्त को कार्यभार ग्रहण कर वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को शिकस्त देने के लिए बिगुल फूंकेंगे।और देश को मजबूत करने के लिए इस निकम्मी बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए आगामी 24 अगस्त को लखनऊ में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के पद भार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भदोही से एवं अन्य जिलों से हजारों हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे ,इस संकल्प के साथ कि 2024 में सत्ता को परिवर्तन कर कांग्रेस पार्टी को लाएंगे जिससे देश में अमन-चैन और खुशहाली का माहौल रहे।जनता को न्याय मिले, किसान मजदूर अन्य वर्गों को एक नई दिशा मिली जिससे वह अपने जीवन में अग्रसर हो और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी के पूर्वांचल से प्रदेश अध्यक्ष बनने से पूर्वांचल के जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ता पर चढ़कर हिस्सा लेने के लिए 24 तारीख को लखनऊ चलने के लिए हुंकार भर दिए हैं।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन दूबे, पूर्व जिलाध्यक्ष माबूद खान व पूर्व प्रत्याशी विधानसभा वसीम अंसारी जी ने कहा कि आगामी 24 अगस्त को भदोही जिले से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता लखनऊ पहुंचेंगे और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय राय जी के स्वागत के लिए भदोही बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहा है। आज यह खुशी का समय है जब पूर्वांचल के किसी बड़े नेता को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारी मिला है इसको देखते हुए कार्यकर्ताओं में जोश है जो आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में देश में बड़ा परिवर्तन का रूप लेगा। इस अवसर पर मुख्य रूप से दीना नाथ दुबे राजेश्वर दुबे, माबूद खान ,हसनैन अंसारी करम चंद बिंद ,सुरेश गौतम ,मृतुंजय पांडेय, खालिद अंसारी, त्रिलोकी नाथ बिंद, हरिश्चंद दुबे, महेश मिश्रा, अवधेश शुक्ला, नाजिम अली, अकबर अंसारी ,अवधेश पाठक इजहार अंसारी, आजाद हुसैन ,शुबुक्तगीन चिंटू शुक्ला ,विमल पाण्डेय ,हरिओम जतन गुप्ता ,आनंद मौर्या ,सुरेश चौहान ,अभिजीत सिंह,शक्ति मिश्रा ,करण मौर्य ,अवधेश पाल ,नवाब, रियाज, नितिन सिंह, परवेज हाशमी इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post