5 सितम्बर तक ठूठीबारी महराजगंज सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाने का निर्देश 

महराजगंज Iएक बार फिर सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण हटाये जाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराई है जिसमे विभाग ने निर्देश दिया है कि ठूठीबारी महराजगंज के बीच सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को भवन स्वामी स्वयं 5 सितम्बर तक हटवा ले अन्यथा की स्थिति में विभाग उसे हटवाएगा जिसका पूरा खर्चा भवन स्वामी को वहन करना पड़ेगा I अभी महज करीब ढाई वर्ष ही बीते होंगे कि एक बार फिर ठूठीबारी सड़क किनारे बसे व्यापारियों के लिए मुसीबत की घडी आ गई है, अभी कुछ मकान सजने संवरने में लगे ही हुए थे कि उन्हें फिर जोर का झटका धीरे से लग गया है I बताते चले कि ठूठीबारी- महराजगंज – निचलौल सड़क मार्ग की कुल लंबाई  40.390 किलोमीटर है, जिस पर कुल 809.25 करोड़ खर्च होंगे। 809.25 करोड़ की लागत से बनने वाली महराजगंज-निचलौल- ठूठीबारी सड़क का शिलान्यास सीएम व केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने विगत माह गोरखपुर के दिग्विजय नाथ पार्क से किया था। जिसके बाद से इस सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई I सड़क के दोनों ओर कई मकान ऐसे हैं जो सड़क की जमीन पर बने हैं। शिलान्यास के बाद ही सड़क के दोनों किनारे पर लाल निशान विभाग के द्वारा लगा दिया गया। लाल निशान लगने के बाद दिन मंगलवार को पीडब्ल्यूडी विभाग ने लाउडस्पीकर के माध्यम से मुनादी कराई है कि सड़क किनारे किये गए अतिक्रमण को स्वयं के खर्चे से  5 सितम्बर तक हटवा ले अन्यथा की स्थिति में विभाग उसे हटवाएगा जिसका खर्चा भवन स्वामी को देना होगा I  बताते चले कि महराजगंज -निचलौल ठूठीबारी मार्ग के निर्माण में चौड़ाई का मानक अलग- अलग है। इसमें आबादी वाले स्थान पर सड़क की चौड़ाई 12 मीटर होगी। खुले वाले स्थान पर सड़क की चौड़ाई दस मीटर होगी। सड़क की चौड़ाई बीच सड़क से दोनों तरफ ली जाएगी। इसमें आबादी वाले में बीच से दोनों ओर छह-छह मीटर व खुले वाले में पांच- पांच मीटर माप होगी। आबादी वाले स्थान महराजगंज कस्बा, निचलौल कस्बा व ठूठीबारी कस्बा में सर्विस रोड भी बनेगा। सर्विस रोड सड़क के बाद दोनों ओर 5.5-5.5 मीटर बनेगा। इससे कस्बा में दुकानदारी व आने-जाने में लोगों को दिक्कत नहीं होगी। दोनों ओर नाली भी बनेगी: सड़क निर्माण के साथ नाली भी बनाई जाएगी। इसमें सड़क व सर्विस रोड के बाद पौने दो-दो मीटर नाली का निर्माण कराया जाएगा। इससे जल निकासी की समस्या नहीं पैदा होगी। इस सड़क के बावत कुल 809.25 करोड़ की बजट से करीब 40.390 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। इस सड़क निर्माण से एक तरफ गोरखपुर से नेपाल जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी वही दूसरी तरफ नेपाल को निर्यात करने वाले व्यापारियों को भी काफी सहूलियते मिलेंगी। जबकि सड़क किनारे व्यवसाइयों व मकान मालिकों के लिए मुश्किले बढ़ती हुई दिख रही है।महराजगंज से ठूठीबारी बाया निचलौल कुल 40.390 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है। जिसमे करीब 809.25 करोड़ की बजट का प्रावधान किया गया है। जिसको लेकर विभाग पूरी तरह से गंभीर होता दिख रहा है। बरसात के कारण सड़क निर्माण की प्रक्रिया ठप  थी पर अब विभाग ने सड़क निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाते हुए 5 सितम्बर से युद्ध स्तर पर काम शुरू करने जा रही है I  जिससे लोगों मे हड़कंप सा मचा हुआ है।32 मीटर चौड़ा होगा महराजगंज ठूठीबारी फोरलेन सड़क मार्ग सूत्रों की माने तो महराजगंज ठूठीबारी बाया निचलौल फोरलेन सड़क मार्ग कुल 32 मीटर चौड़ा होना है। जिसमे मध्य सड़क से दोनों तरफ 16-16 मीटर चौड़ा किया जाना है। फोरलेन सड़क निर्माण मे 12-12 मीटर सड़क आबादी क्षेत्र मे जबकि आबादी के बाहर 10-10 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। जबकि सड़क निर्माण के बाद नाली, सर्विस रोड आदि बनाया जाएगा।एक बार फिर ठूठीबारी कस्बा सबसे अधिक होगा प्रभावित अभी सड़क चौड़ीकरण की मार से ठूठीबारी कस्बा उबर भी नहीं पाया है कि एक बार फिर उन्हे ध्वस्तिकरण व अतिक्रमण हटाने का डर सताने लगा है। बताते चले कि ठूठीबारी कस्बा के आबादी व घनें क्षेत्र मे सड़क की जमीन पर अब भी अतिक्रमण होने की चर्चा है वही संबंधित दुकानदार व मकान मालिकों ने बताया कि जितना सरकारी या पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन थी उसे प्रशासन ने विगत के अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम मे ले लिया अब विभाग का जमीन नहीं है बल्कि हमारी जमीने है।