सेकरामेंटो। दक्षिण लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में तूफान हिलेरी की वजह से भारी बारिश हो रही है। यहां एक झटके में ही बाढ़ के हालात बन गए हैं। सड़कें नदी में तब्दील हो गईं और वाहन पानी उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि तूफान मेक्सिको के प्रशांत तट पर पहुंच कर कमजोर पड़ गया। लेकिन पूर्वानुमानकर्ताओं का कहना है कि लेकिन अभी भी इसकी वजह से घातक बाढ़ आने का खतरा बरकरार है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी मेक्सिको में भारी बारिश के चलते एक व्यक्ति की मौत हुई है, इसके साथ ही हिलेरी तूफान की वजह से कैलिफोर्निया प्रायद्वीप में भारी बारिश और तेज हवाओं ने काफी तबाही मचाई। इधर मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 84 सालों में यह पहला मौका है जब दक्षिणी कैलिफोर्निया में ऐसा उष्णकटिबंधीय तूफान आया था। जिसकी वजह से यहां पर अचानक बाढ़, भूस्खलन, तेज हवाएं, बिजली की कटौती और पृथक बवंडर की आशंका बन गई।इस समय कैलिफोर्निया में इमरजेंसी लगा दी गई है। यहां के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने दक्षिणी कैलिफोर्निया के अधिकांश भाग के लिए आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, साथ ही पूरे क्षेत्र में अचानक बाढ़ की चेतावनी लागू हो गई है। प्रमुख बात यह है कि पाम स्प्रिंग्स में, रिवरसाइड काउंटी जो पूर्व में लॉस एंजिल्स से लगभग 100 मील (160 किमी) की दूरी पर स्थित एक शहर है, वहां साल भर में बमुश्किल 4-6 इंच बारिश होती है वहां एक तूफान में 6-10 इंच बारिश देखने को मिली है। मतलब सूखे का आदी शहर बाढ़ झेल रहा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post