शाकैरी विश्व की सबसे तेज महिला एथलीट बनी

बुडापेस्ट। अमेरिका की शाकैरी रिचर्डसन धरती की सबसे तेज महिला एथलीट बनी है। कैरी ने विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में कई दिग्गज एथलीटों को हराकर नंबर एक स्थान पर पहुंच गयी हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार इस अमेरिकी एथलीट ने नौवीं लेन से शुरुआत करते हुए 10.65 सेकंड में दौड़ पूरी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। इसका मुकाबला जमैका की शेली-एन फ्रेजर-प्राइस और शेरिका जैक्सन जैसी एथलीटों से हुआ। फ्रेजर-प्राइस ने सत्र का सर्वश्रेष्ठ समय 10.77 सेकंड निकाला जबकि कैरी ने 10.72 सेकंड में ही रेस पूरी कर दी। शाकैरी ने जीतने के बाद कहा,मैं यहां हूं। मैं चैंपियन हूं। मैंने आप सभी को बताया था। मैं वापस नहीं आयी हूं, मैं बेहतर हूं। इससे पहले वह कैनाबिस के सेवन के कारण टोक्यो ओलंपिक खेलों में भाग नहीं ले पायीं थीं। वहीं गत वर्ष की विश्व चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई नहीं कर पायीं थीं। वहीं पुरुषों की ट्रिपल जंप में, ह्यूजेस फैब्रिस ज़ैंगो ने 17.64 मीटर की छलांग के साथ बुर्किना फासो के उद्घाटन विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। इसके साथ ही 17.41 मीटर और 17.40 मीटर की छलांग के साथ क्यूबा की जोड़ी लाज़ारो मार्टिनेज और क्रिस्टियन नेपोल्स दूसरे स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त, स्वीडन के ओलंपिक चैंपियन डैनियल स्टाल ने 71.46 मीटर के साथ पुरुषों के डिस्कस थ्रो का खिताब जीतकर चैंपियनशिप रिकॉर्ड तोड़ दिया। स्लोवेनियाई क्रिस्टजन सेह ने 70.02 मीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि लिथुआनिया के मायकोलास एलेकना ने 68.85 मीटर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।