राहुल और अय्यर को शामिल करने के लिए रोहित और अगरकर पर भड़के मदनलाल

नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर मदन लाल ने एशिया कप के लिए घोषित टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को शामिल करने के लिए कप्तान रोहित शर्मा और चयन समिति के प्रमुख अगरकर को आड़े हाथों लिया है। मदन लाल ने कहा कि जब राहुल और अय्यर पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो इन्हें किस आधार पर शामिल किया गया है। मदन लाल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि टीम प्रबंधन और चयनकर्ता अभी भी इस बात को लेकर पक्के तौर पर कह सकते हैं कि राहुल पूरी तरह से फिट हैं या नहीं। इसके अलावा टीम में श्रेयस अय्यर को रखा गया है जिनकी फिटनेस को लेकर भी स्थिति साफ नहीं है। इन दोनों ने ही कोई प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट नहीं खेला है, उन्हें तब चुना जाना चाहिए था, जब वह मैच फिटनेस साबित कर चुके होते। नेट्स में बल्लेबाजी करना और लाइव मैच में बल्लेबाजी करना दो एकदम अलग बातें हैं।वहीं इससे पहले राहुल और अय्यर की टीम में वापसी पर अगारकर ने कहा था, अय्यर को पूरी तरह से फिट घोषित किया गया है, वहीं राहुल को हल्की चोट है। यह उनकी पहले वाली चोट नहीं है, और इसलिए हमने संजू सैमसन को बैकअप के तौर पर रखा है। हम सभी चाहते हैं कि राहुल पूरी तरह से फिट रहें, अगर वह एशिया कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल पाते हैं तो कम से कम दूसरे या तीसरे मैच में उतरे। विश्वकप को देखते हुए इन दोनो को ही अपनी लय हासिल करने के लिए शामिल किया गया है।