एक्ट्रेस कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘मिमी’ का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। कृति ने खुद भी फिल्म से अपने इस फर्स्ट लुक पोस्टर को सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। इस पोस्टर में कृति बेबी बम्प के साथ नजर आ रही हैं। उनकी यह फिल्म सेरोगेसी पर आधारित है। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कृति के साथ पंकज त्रिपाठी भी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को लेकर एक और नई बात भी सामने आई है। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह फिल्म थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। लेकिन कोरोना संक्रमण और सिनेमाघर बंद होने के कारण अब इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज किया जाएगा। फर्स्ट लुक पोस्टर पर एक मजेदार बात लिखी हुई है, जो हर किसी का ध्यान खींच रहा है। फर्स्ट लुक पोस्ट में कृति अनूठे अंदाज में बेबी बम्प के साथ नजर आ रही हैं, जबकि पोस्टर पर लिखा है, ‘ऐसा कुछ नहीं है, जो आप उम्मीद कर रहे हैं।’ कीर्ति ने पोस्टर के साथ ही फर्स्ट लुक वीडियो भी शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इस जुलाई साधारण से असाधारण की उम्मीद करें।”