बाँदा।मौसमी परिवर्तन से लगातार बीमारियां बढ़ती जा रही हैं।वायरल फीवर के अलावा उल्टी दस्त और निमोनिया के भी मरीजों की भीड़ जमा हो रही है।सोमवार को ट्रामा सेंटर में मरीजों की खासी भीड़ रही।बेड फुल होने के कारण मरीजों को बेंचों में लिटाकर उनका इलाज किया गया। कुछ मरीज तो बोतल लगवाकर छुट्टी कराने के बाद घर चले गए।चिकित्सकों का कहना है कि मौसमी परिवर्तन से बीमारियां बढ़ रही हैं। डायरिया और बुखार से पीड़ित 2 दर्जन से अधिक लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।कभी बारिश तो कभी उमस भरी गर्मी से लगातार मौसम परिवर्तित हो रहा है।इससे बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं।इतना ही नहीं मच्छर भी बढ़े हुए हैं।सर्दी,जुकाम, बुखार के अलावा डायरिया और निमोनिया के मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन इजाफा होता जा रहा है। सोमवार को ट्रामा सेंटर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ जमा रही।वहाँ पर पड़े बेड फुल नजर आए।चिकित्सकों ने मरीजों को बेंच और फर्श पर लिटाकर उनका इलाज किया।डायरिया और बुखार से पीड़ित असद (8) बगेहटा, भारती (21) मर्दननाका, शिवप्रसाद (60) गायत्री नगर, दिनेश (50) ओरन, कल्लू (50) छिबांव, रज्जो देवी (50) गूलरनाका, केशकली (40) बंगालीपुरा, कर्ण (6) तिंदवारी, निशा खातून (15) जमवारा, कंचन (28) बिजली खेड़ा, भरत (3) मकरी, नैनसी (15) डीएम कालोनी, श्वेता (25) कालूकुआं, पीहू (9) बिसंडा, दुल्ली (60) और उसका पति बरातीलाल (72) को अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां उनका उपचार किया जा रहा है। डाक्टर अभिषेक प्राणायामी ने बताया कि मौसम के परिवर्तन से बीमारियां लगातार पैर पसार रहीं हैं।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post