देवरिया।श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया है कि सचिव, उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के आधार सत्यापन, नवीनीकरण, पंजीयन, फैमिली आई०डी० प्राप्त किया जाना तथा योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं हितलाभ वितरण हेतु जनपद में कैम्प का आयोजन किया जायेगा।श्रम विभाग, देवरिया द्वारा आधार सत्यापन, नवीनीकरण व श्रमिक पंजीयन करवाये जाने, फैमिली आई०डी० प्राप्त करने व योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 04 बजे तक 22 अगस्त को ब्लॉक बैतालपुर के ग्राम सभा सिरजम में एवं ब्लॉक रुद्रपुर में तथा 26 अगस्त को ब्लॉक लार के ग्राम सभा जमसड़ा में कैम्प आयोजित किया जाएगा।समस्त निर्माण श्रमिक एवं मनरेगा श्रमिक उक्त तिथि को कैम्प में जाकर अपना पंजीयन, नवीनीकरण तथा आधार सत्यापन हेतु प्रार्थना पत्र, फैमिली आई0डी0 जमा कर सकते है। श्रमिक पंजीयन हेतु श्रमिक का एक पासपोर्ट साइज फोटो, श्रमिक का स्वप्रमाणित बैंक पासबुक की छायाप्रति, श्रमिक का स्वप्रमाणित आधार की छायाप्रति, विगत एक वर्ष में कम से कम 90 दिन कार्य करने का नियोजन प्रमाण पत्र, राशन कार्ड की छायाप्रति एवं श्रमिक के परिवार का आधार कार्ड की छायाप्रति तथा पंजीयन शुल्क रु०-40 / – एक वर्ष हेतु, रु0 – 60/- दो वर्ष हेतु, रु0-80 / – तीन वर्ष हेतु जमा कर अपना करायें। श्रमिक पंजीकरण हेतु साथ में मोबाइल ले जाना अनिवार्य है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post