जनपद के समस्त महाविद्यालयों में आपदा बचाव का दिया जाएगा प्रशिक्षण

देवरिया। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह के निर्देशन एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के पहल पर जनपद में स्थित समस्त राजकीय, अशासकीय एवं सहायता प्राप्त तथा स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों विभिन्न आपदाओं से बचाव संबंधी जागरूकता के बिंदुओं को आम जनमानस एवं विद्यार्थियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें सर्पदंश, बाढ़,आकाशीय बिजली /वज्रपात भूकंप आदि आपदाएं सम्मिलित हैं। इसके साथ ही साथ सचेत एवं दामिनी ऐप सभी को अपने एंड्राइड मोबाइल पर डाउनलोड करने के संबंध जागरूक किया जाएगा, जिससे की मौसम संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सके lउक्त निर्देश के क्रम में जनपद के नोडल उच्च शिक्षा द्वारा जनपद के समस्त महाविद्यालयों में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं अन्य विद्यार्थियों के माध्यम से विभिन्न आपदाओं से बचाव हेतु सावधानियां बरते जाने के संबंध में आम जनमानस एवं विद्यार्थियों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं। विशेष तौर से प्रत्येक महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवायोजन के वालंटियर द्वारा आयोजित होने वाले कैंप/शिविर तथा राष्ट्रीय पर्व एवं दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में विभिन्न आपदाओं में क्या करें क्या न करें के विषय को अनिवार्य रूप से सम्मिलित किया जाएगा।