33/11 केवी उपकेन्द्र को कार्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना में शामिल किया गया

वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के मुख्य अभियन्ता (वि०) ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज-2 अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-द्वितीय, मुगलसराय में स्थापित 33/11 के०वी० उपकेन्द्र की वर्तमान क्षमता 1X10MVA पॉवर परिवर्तक स्थापित करने का कार्य प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना 2023-24 (20 करोड़) में शामिल कर लिया गया है।उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज-1 अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-प्रथम, चन्दौली में स्थापित 33/11 के०वी० उपकेन्द्र की वर्तमान क्षमता 5X10MVA है। यह उपकेन्द्र अतिभारित नहीं है, लेकिन इससे निर्गत 11 केवी औद्योगिक पोषक-1, औद्योगिक पोषक-2 एवं रामनगर-2 अतिभारित है। 11 के०वी० औद्योगिक पोषक-1 की अतिभारिता को दूर करने के लिए इसका लगभग 150 एम्पीयर लोड 11के०वी० अल्पभारित पोषक शिवम् पर स्थानान्तरित 11केवी औद्योगिक पोषक-2 एवं 11के०वी० पोषक रामनगर-2 की अतिभारिता दूर करने के लिए प्रस्ताव बनाकर डिस्काम मुख्यालय को भेजा गया है। भविष्य में नये संयोजन आने एवं लोड वृद्धि की प्रत्याशा में रामनगर फेज-1 में ग्राम सिंघीताली में 1X10MVA क्षमता का एक नया उपकेन्द्र निर्माण करने का प्रस्ताव भी डिस्काम मुख्यालय वाराणसी भेजा गया है। जिसके निर्माण के लिए शासन द्वारा पूर्व में ही भूमि चिन्हित करा दी गयी है। उन्होंने यह भी बताया कि औद्योगिक क्षेत्र रामनगर फेज-1 में स्थापित उपकेन्द्र से निर्गत जो 11के०वी० पोषक अल्पभारित है, उस पर वर्तमान में संयोजन निर्गत किये जा रहे है।वही मुख्य अभियन्ता विद्युत (सिविल) ने बताया कि नवनिर्मित भवन प्रबंध निदेशक कार्यालय भवन का विस्तार है, जो कि विभागीय परिसर की सीमा के अन्तर्गत ही निर्मित किया गया है। विभागीय परिसर के सीमा अन्तर्गत किसी भी भवन के विस्तार/निर्माण हेतु स्थानीय प्राधिकरण से अनुमति/अनुमोदन लेना प्रचलन में नहीं है। फलस्वरूप भवन का स्ट्रक्चर ड्राइंग विभाग के सक्षम अधिकारी से अनुमोदित कराकर एवं आईआईटी, बीएचयू से ड्राइंग एवं डिजाइन वैटेड कराकर निर्माण कार्य सम्पादित कराया गया है।गत दिवस वाराणसी विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी तथा अवर अभियन्ता ने प्रबंध निदेशक को विस्तारित भवन की एन०ओ०सी० प्राप्त करने हेतु सिविल स्कन्ध को आवेदन प्रस्तुत करने हेतु सलाह दी गयी है। तत्पश्चात एन०ओ०सी प्राप्त करने हेतु आवश्यक कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।