लखनऊ। हजरतगंज नरही स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में सोमवार दोपहर छोटे सिलेंडर में खाना बनाते वक्त आग लग गई। सिलेंडर में आग देख वहां मौजूद एक छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद आसपास के लोग एकत्र हो गए। वहीं हॉस्टल में मौजूद अन्य छात्रा समेत दोनों को बाहर निकाला गया। इसी दौरान सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। धमाका इतनी तेज था कि रसाई घर का दरवाजा और खिड़की उखड़ गए। आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया।नरही निवासी वकार चार मंजिल के घर में गर्ल्स हॉस्टल चलाते हैं। जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर उनकी किराना स्टोर की दुकान है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे दो लड़कियां घर में आग लगने की बात कहते हुए तेजी से नीचे की तरफ भागी। लोग कुछ समझते इससे पहले ही तेज ब्लास्ट हो गया। चीखपुकार के बीच आसपास के लोग बाहर निकल आए। धमाका इतनी तेज किचन का दरवाजा, खिड़की और हॉस्टल में लगे कांच टूट गए। गनीमत रही कि हादसे के दौरान हॉस्टल में मौजूद आकांक्षा और संजना समय रहते बाहर आ गईं। वहीं अन्य छात्राएं कोचिंग और कॉलेज गई हुई थीं।श्रावस्ती निवासी आकांक्षा मौर्या इसी साल नीट परीक्षा की तैयारी करने के लिए लखनऊ आई थी। उन्होंने बताया कि दोपहर को वह किचन में खाना बना रही थी।गैस पर दाल चढ़ाने के बाद वॉशरूम चली गई। थोड़ी देर संजना ने शोर मचाया। किसी तरह हम लोगों ने नीच उतरकर जान बचाई। तभी जोरदार धमाका हुआ, लगा कि कहीं बम फूटा है।
Share on Facebook
Follow on Facebook
Add to Google+
Connect on Linked in
Subscribe by Email
Print This Post